Omicron Variant से निपटने की तैयारी में जुटा देश, Travelers Tracking, Testing पर जोर | Omicron India

Share this & earn $10
Published at : December 06, 2021

Coronavirus Omicron Variant in India: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus Omicron Variant) दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और अब तक भारत समेत 25 से ज्यादा देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) में अब तक कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट (COVID-19 Omicron Variant) से संक्रमित होने के संदेह में 12 मरीजों को भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस बीच सभी एयरपोर्ट बाहर से आ रहे यात्रियों की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

#OmicronVariant #Covid19India Omicron Variant से निपटने की तैयारी में जुटा देश, Travelers Tracking, Testing पर जोर | Omicron India
new covid variantomicron variantvariant of concern